जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 42 जवान शहीद हुए. आतंकियों की इस कायराना हरकत से पूरे देश में गुस्से का माहौल था. देश ने एक साथ अपने 42 लाल खोए थे. पूरा देश भारत सरकार से बस एक ही मांग कर रहा था कि सरकार पाकिस्तान पर कार्रवाई करें. लेकिन पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हमें पाकिस्तान से बातचीत करके मामले को हल करना चाहिए.
एक तो अपनो को खोने का गम और दूसरा लोगों के मन में भारत के 42 जवानों को खोने का गुस्सा इतना काफी था. सिद्दू इसके बाद लोगों के निशाने पर आ गए. कांग्रेस पार्टी ने भी सिद्धू के बयान से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया. देश चाहता था कि ऐसी परिस्थिति में कोई राजनीति न हो और सभी एक साथ एक स्वर में सरकार के जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग करें. राजनैतिक दलों ने भी परिपक्वता दिखाई और राजनीति से ऊपर उठकर उन्हेंने सेना और सरकार को अपना समर्थन दिया. देश को राजनैतिक दलों से उम्मीद भी यही थी.
उस काल मारे क्रोध के तन कांपने उसका लगा,
मानों हवा के वेग से सोता हुआ सागर जगा।अर्जुन की प्रतिज्ञा, राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त
कपिल शर्मा शो से सिद्दू बाहर
पाकिस्तान से बातचीत को लेकर सिद्दू लोगों के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर #BOYCOTTSONYTV ट्रेंड करने लगा. लोग THE KAPIL SHARMA SHOW से सिद्धू को निकालने की मांग करने लगे. शनिवार को न्यूज ऐंजेसी एनएनआई ने खबर दी कि अर्चना पुरण सिंह के साथ कपिल शर्म शो के दो एपिसोड शूट किए गए. मतलब साफ है कि सोनी टीवी ने भी कपिल शर्मा शो से सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखा दिया. और एनएनआई ने बाद में यह खबर भी दे दी.
Navjot Singh Sidhu has been sacked from ‘The Kapil Sharma Show’ after his controversial comments on Pulwama terror attack, a source told ANI.
Read @ANI story | https://t.co/7tNBhr3XhA pic.twitter.com/azc7WbxrL0
— ANI Digital (@ani_digital) 16 February 2019
अर्चना पूरण सिंह के साथ शो का शूट शुरू
सोनी टीवी ने यह कदम लोगों की भावनाओं को सम्मान करते हुए उठाया है या फिर #BOYCOTTSONYTV के डर से कहना मुश्किल है. लेकिन सोनी टीवी के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर सिद्दू ट्रेंड करने लगे. लेकिन इस बार लोग लिख रहे है THE KAPIL SHARMA SHOW से सिद्धू आउट गुरू अब ठोको ताली.