नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली किडनी से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं। वे जल्द ही डॉक्टरों से सलाह करने के बाद सर्जरी करा सकते हैं। गुरुवार को खुद जेटली ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, मेरा किडनी से जुड़ी बीमारी और कुछ और इन्फेक्शंस के लिए इलाज चल रहा है। इसलिए अभी मैं घर के सुविधाजनक माहौल में काम कर रहा हूं। आगे मेरा इलाज कैसे होगा इसका फैसला डॉक्टर करेंगे।
एम्स में हो सकता है किडनी ट्रांसप्लांट
– 65 साल के अरुण जेटली को परेशानी बढ़ने के बाद एम्स ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें किडनी से जुड़ी बीमारी की बात बताई।
– एम्स के एक सूत्र के मुताबिक, वित्त मंत्री जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं। इसके लिए किडनी डोनर और ट्रांसप्लांट से जुड़ी सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली गई हैं।